
करंजिया में हनुमान जयंती धूमधाम से मना, सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की
गनी खान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 अप्रैल 2022, शनिवार को करंजिया नगर में हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नीचे टोला दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, रैन बसेरा स्थित हनुमान मंदिर व सिद्ध बाबा स्थित हनुमान मंदिर में जन्म उत्सव धूम धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। रैन बसेरा करंजिया स्थित हनुमान मंदिर मे युवा समिति द्वारा सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ शुक्रवार की रात से प्रारंभ करके शनिवार को समापन किया गया जिसके पश्चात शनिवार हनुमान जयंती के दिन पूजा पाठ एवं हवन का कार्यक्रम, तत्पश्चात 2:00 बजे महाप्रसाद भंडारे वितरण। शाम 5:00 बजे से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन डिपो बावली तिराहा से लेकर करंजिया बाजार नीचे टोला तक भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर के सभी लोग महिला पुरुष बच्चे युवा एवं गणमान्य शामिल हुए।
भंडारे का कार्यक्रम सिद्ध बाबा स्थित हनुमान मंदिर ,रैन बसेरा स्थित हनुमान मंदिर मे चलता ही रहा लेकिन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नीचे टोला में भंडारे का आयोजन शाम से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक भव्य रूप से चलता रहा।
हनुमान जयंती के दिन सौहार्द और भाईचारे की नई मिसाल देखने को मिली जिसमें की नगर के गनी खान (गनी बूट हाउस, जनपद टुडे) एवं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी यासीन खान (शिफा मेडिकल) गोरखपुर द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा के भक्तों के लिए एवं युवा समिति करंजिया के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की। जहां पर नायब तहसीलदार दिनेश वरकडे, एवं थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी की उपस्थिति सराहनीय रही।