
शहपुरा, शांति समिति की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2021, गुरुवार को नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के निर्देशन पर थाना शहपुरा परिसर में एसडीएम शहपुरा, एसडीओपी शहपुरा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर परिषद अध्यक्ष, थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें त्योहारों पर गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के परिपेक्ष में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों, पाबंदियों एवं छूट पर चर्चा की गई तथा उक्त निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने, चल समारोह आदि प्रतिबंधित रहने रात्रि 10 बजे तक निश्चित सीमा तक साउंड का उपयोग करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
उक्त मीटिंग में गणमान्य नागरिक, दुर्गा समितियों के लोग, व्यापारी गण, आम नागरिक एवं मीडिया जन उपस्थित रहे।