खारीडिह रेस्ट हाउस का वन विभाग ने शुरू किया पुनरोद्धार

Listen to this article

“जनपथ टुडे” की खबर का असर

 

जनपथ टुडे, डिन्डौरी, 16 मई 2021, जिले के करजिंया वन परिक्षेत्र अन्तर्गत खारीडीह में स्थित वन विभाग का रेस्टहाउस जिसका निर्माण 1947 में हुआ था। प्रकृति के करीब गोपालपुर क्षेत्र के जंगलों में स्थित इस रेस्ट हाउस की देखरेख नहीं होने और अत्यधिक पुराने हो जाने के बाद जर्जर अवस्था में पड़े इस रेस्ट हाउस का उपयोग करना भी वन विभाग ने बंद कर दिया था। जिससे जर्जर पड़ा यह रेस्ट हाउस गिरने की कगार पर था।

जनपथ टुडे के क्षेत्रीय प्रतिनिधि रूपेश सरीवान ने लगभग एक वर्ष पहले इसकी दुर्दशा की खबर कव्हर की जिसके बाद से लगातार चर्चाओं में रहे इस विश्राम गृह को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने भी सक्रियता दिखाई और अब खबर का असर दिखाई दे रहा है। खारीडिह स्थित इस पुराने विश्राम गृह को वन विभाग ने नया स्वरूप देने की शुरुआत कर दी है। इसकी छत के खपरैल उतारकर सुधार कार्य किया जा रहा है वहीं पुराने हो चुके प्लास्टर को उखाड़ा जा रहा है जिसे नए सिरे से किया जाएगा और यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण पुराने स्वरूप में ही किए जाने की जानकारी वन विभाग से मिल रही है। कार्य तेजी से चल रहा संभावना है कि जल्दी जंगलों के बीच स्थित यह रेस्ट हाउस नए स्वरूप में दिखाई देगा।

वन विभाग का चाड़ा स्थित रेस्ट हाउस और उसकी लोकेशन लोगों को आकर्षित करती है। बताया जाता है कि खारीडिह का यह रेस्ट हाउस और इसके आस पास का प्राकृतिक दृश्य, जंगल आने वाले समय में लोगों के आकर्षण का केंद्र होगे। वन विभाग द्वारा सुधार कार्य की शुरुआत किए जाने से क्षेत्र के लोगों में भी उत्साह है क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पहले जब यह रेस्ट हाउस अच्छी स्थिति में तब न केवल जिले बल्कि प्रदेश से अधिकारी और मंत्री आदि यहां आकर रुकते थे जिससे स्थानीय समस्याओं के निराकरण में आसानी होती थी वनांचल के लोग अपनी समस्याएं यहां आने वाले विशिष्ठ व्यक्तियों को आसानी से बता पाते थे उनसे मुलाकात कर पाते थे। लोगों को उम्मीद है खारीडिह फिर अधिकारियों और विशिष्ठ जनो को आकर्षित करेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000