
नर्मदा जन्मोत्सव से पहले किया आयोजन स्थलों का निरीक्षण
जनपथ टुडे 30 जनवरी नर्मदा जन्मोत्सव के लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री मति नेहा मारव्या सिंह पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांग, एसडीओपी डिंडौरी केके त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मुख्य बस स्टैण्ड पर यातायात व्यवस्था, मुख्य मार्ग में आवागमन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नर्मदा घाटों का मुआयना कर महाआरती स्थल, भण्डारा स्थल, चुनरी यात्रा आयोजन, श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था, आतिशबाजी स्थल आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान चिन्हित स्थलों पर व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करें। इस दौरान कलेक्टर ने आयोजक समिति के सदस्यों से चर्चा कर उनके सुझावों पर अधिकारियों को निर्देशित किया।