
मुड़िया खुर्द हत्याकांड के दो आरोपियों की जमानत रद्द
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 23 अक्टूबर 2020, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना शाहपुर के अपराध क्रमांक 343/20 के आरोपी केशव प्रसाद पिता बिहारी लाल यादव उम्र 22 वर्ष एवं आरोपी दीपक कुमार पिता वीरशाह अहीर आयु 20 वर्ष दोनों निवासी दाड़ी भानपुर थाना मवई तहसील बिछिया जिला मण्डला द्वारा योजना बनाकर हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 302, 201 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में आरोपियों की जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यांयाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपियों का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।
जैसा कि ज्ञात है कि उक्त मामले में पुलिस विवेचना में उक्त दोनों आरोपी मृतिका जौहरी के जीजा के साथ घटना वाली रात घटना स्थल के आसपास मौजूद थे और पूछताछ में आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने इन्हे भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में है और आज इनकी जमानत हेतु आज अधिवक्ता के माध्यम से द्वितीय अपर सत्र न्यांयाधीश डिण्डौरी में इनकी जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था इन्हें न्यायालय द्वारा जमानत नहीं दी गई।