
एस. डी.एम. को ए डी एम पढ़ा जाए, तकनीकी त्रुटि
जनपथ टुडे, अप्रैल 9,2020, आज कलेक्टोरेट भवन में हुई घटना में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसारित खबर में तकनीकी त्रुटि के चलते ए डी एम् के स्थान पर एस डी एम् अंकित हो गया है। इस तकनीकी त्रुटि के लिए जनपथ टुडे खेद व्यक्त करता है।