
जंगली मधुमक्खी के काटने से चार महिलाएं घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 सितंबर 2021, जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी में जंगल में जलाऊ लकड़ी बीनने गई 4 महिलाओं पर जंगली मधुमक्खी ने हमला बोल दिया। इन महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मधुमक्खियों के हमले में घायल हुई महिलाओं के नाम जमुना उम्र 20, ज्योति उम्र 17 वर्ष, भागवती उम्र 45 वर्ष, शिववती उम्र 26 वर्ष।
आज मंगलवार को जब ये ग्रामीण महिलाएं जब जंगल में जलाऊ लकड़ी बीनने गई थी तब जंगली मधुमक्खी के झुंड ने उनके ऊपर हमला किया जिसके चलते उनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रहा है। 108 की मदद से पीड़ित उप स्वास्थ्य केंद्र बाजाग में उपचार जारी है।