
केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 28 दिसंबर को डिंडौरी आएंगे
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 27 दिसंबर 2021, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 28 दिसंबर को प्रातः 7ः00 बजे जबलपुर से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः00 बजे अमरकंटक आगमन कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 12ः00 बजे अमरकंटक से डिंडौरी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1ः30 बजे डिंडौरी आगमन करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते डिंडौरी में खेल प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा ग्राम कारोपानी विकासखण्ड बजाग में हथकरघा केन्द्र का भ्रमण कर सायंकाल 5ः00 बजे डिंडौरी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।