
मिढ़ली पंचायत से सरपंच बनी श्रीमती राम बाई भूखाऊं कुरचमा
सरपंच का जमकर हुआ स्वागत
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 9 जुलाई 2022, जनपद पंचायत बजाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिढ़ली में सरपंच पद हेतु श्रीमती राम बाई भूखाऊं कुरचमा को सर्वाधिक मत प्राप्त हुये है।
गौरतलब है श्रीमति रामबाई भूखाऊं कुरचमा अनुसूचित जनजाति मुक्त सीट पर एक मात्र महिला प्रत्याशी थी और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर लेते हुए जीत हासिल कर वे सरपंच पद पर काबिज हुई है।
श्रीमती रामबाईभूखाऊं कुरचाम विजयी होने पर ग्रामवासियों ने जमकर खुशी मनाई। नव निर्वाचित सरपंच ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम का सम्पूर्ण विकास सबके सहयोग से किए जाने का भरोसा दिलाया है।