
मुलायम के निधन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जताया शोक
जन-पथ टुडे, 10 अक्टूबर 2022, भारतीय राजनीति के समाजवादी पुरोधा वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव के निधन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक अपूर्णनीय क्षति बताया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को ने पिछड़ों, दलितों, और अल्पसंख्यकों के मसीहा मुलायम सिंह को उत्तर प्रदेश की राजनीति का कायापलट करने वाला व्यक्तित्व निरूपित करते हुए उनके निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की है। दबंगता, खुद्दारी और वादा निभाने की अनुकरणीय मिशाल मुलायम सिंह के निधन को मूल्यों, आदर्शों और जनसरोकारों की राजनीति के एक युग का अंत बताया। तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नेता जी के उपनाम से मशहूर रहें और जीवन पर्यन्त समाज के कमजोर तबकों की खुलकर लड़ाई लड़ते रहे। उनके निधन ने वंचितों का मसीहा छीन लिया।