जैन समाज ने दस लक्षण महापर्व पर निकाली शोभायात्रा

Listen to this article

ढोल बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए समाज के युवा

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 सितंबर 2022, (प्रकाश मिश्रा)-शनिवार को नगर में सकल जैन समाज द्वारा उत्साहपूर्वक राज पर्यूषण महापर्व के समापन के पश्चात नगर में पहले वाहन रैली और इसके बाद श्री जी की शोभायात्रा निकाली गयी। वाहन रैली में जैन समाज के युवक युवतियां ढोल बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए और भगवान महावीर का दिव्य संदेश, जियो और जीने दो, मुक प्राणियों की रक्षा करो, जैसे नारे लगाए गए ।

जैन परंपरा के अनुसार शास्त्रों के द्वारा बताए गए 10 धर्म का पालन करते हुए जैन समाज भगवान की पूजा अर्चना, संगीतमय आरती एव रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अपनी अपनी दिनचर्या को पूरी कर आत्म शुद्धि के इस पर्व को संयम के साथ मनाता है। जहां समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा व्रत उपवास कर जीवन में कल्याण के मार्ग पर अग्रसर होता है। समाज के द्वारा इस समापन पर्व में सभी स्वजन द्वारा एक दूसरे से, प्रकृति से ,क्षमा मांग कर, लोगों को क्षमा करके ,अपने आपसी बंधुत्व को भी बढ़ाते हैं। इस पर्व को क्षमावाणी पर्व भी के नाम से भी जाना जाता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000