
जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट : जिला कलेक्टर
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 17 मार्च, 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि डिंडौरी जिले में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों एवं वाहन चालकों को स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। जिले में भ्रमण कर रहे ऑटो चालकों को भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। बिना स्वास्थ्य परीक्षण के वाहन चलाने पर वाहन एवं ऑटो चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी , अपर कलेक्टर , एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला भाजपा अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय-अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
.
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 10 हजार व्यक्त्यिों को-वैक्सीन लगाया जा चुका है। प्रथम चरण का टीकाकरण होने पर द्वितीय चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ है। कलेक्टर ने कहा कि सभी व्यक्तियों को कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करना होगा, पालन नहीं करने वालों पर कडी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस अभियान में सभी व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि दुकानदारों को भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही वे दुकानों का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने दुकानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेंगे। दुकानों में लोगों की अनावश्यक भीड़ होनेे पर दुकानदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी व्यक्ति कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मास्क का उपयोग करें और हाथों को सेनेटाईज करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और छींकते व खांसते समय मुंह और नाक को रूमाल या कपडे से जरूर ढके।