
गेहूं उपार्जन के लिए किसानो का पंजीयन प्रारंभ
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 23.02.2020
रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है, जो 28 फरवरी 2020 तक जिले की सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन कराया गया था, उनके लिए पिछले पंजीयन का नवीनीकरण कराना अनिवार्य हैं। वे किसान, एमपी किसान एप, ई- उपार्जन मोबाइल ऐप, पब्लिक डोमेन में ई- उपार्जन पोर्टल पर एवं वित्त वर्ष के उपार्जन केंद्रों से पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं। पिछले वर्ष दर्ज कराई गई जानकारियों में परिवर्तन कराया जा सकता हैं। सिकमी कृषक एवं वन पट्टा धारी का पंजीयन मात्र पंजीयन केंद्र पर भी हो सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त के साथ से आग्रह करती है कि अंतिम दिनों के भीड़ – भाड से बचने के लिए वे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र सदस्य आई. डी. एवं खसरा आदि की प्रति के साथ समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु किसान पंजीयन केंद्र में उपस्थित होकर अपना पंजीयन नवीनीकरण कराए।