
शहपुरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6/10/2020 को प्रार्थीया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रकरण के आरोपी द्वारा दिनांक 5/10/ 2020 को प्रार्थीया के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना पर थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 353/20 धारा 363,366,376(2) (n), 506, ipc व 3,4,5,6, पाक्सो एक्ट कायम करकर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना आरोपी की गिरफ्तारी हेत पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के निर्देशन पर तथा अति. पुलिस अधीक्षके डिंडौरी व अनु. विभा. अधि. शहपुरा के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया जाकर 24 घंटे के अंदर आरोपी विजय सिंह पिता बाला सिंह सैय्याम उम्र 19 साल निवासी रावनकुण्ड को गिरफ्तार किया गया जिसे मान. न्यायालय पेश किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया, उप नि. रुखसार बानो, प्रधान आरक्षक दामोदर राव, जुबेर अली , विपिन जोशी, चंद्रशेखर चौबे, प्रदीप मिश्रा, संतोष यादव , आरक्षक आदित्य शुक्ला , पंकज सिंह , बृजेश तेकाम की मुख्य भूमिका रही