
CBI ने FCI के क्लर्क के लॉकर से तीन करोड़ का सोना चांदी और नोट गिनने की मशीन बरामद की
जनपथ टुडे, भोपाल, 29 मई 2021, राजधानी भोपाल में FCI एक बाबू के घर को अफसरों ने काली कमाई का अड्डा बना रखा था। सीबीआई के छापे में बाबू के घर के लॉकर में तीन करोड़ रुपए, 670 ग्राम चांदी और 387 ग्राम सोना मिला है। जमीन के कई दस्तावेज भी घर में मिले हैं। एक बैंक खाते में एक करोड़ की राशि जमा होने की बात भी सामने आई है। सीबीआई को नोट गिनने की मशीन भी मिली। क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफसीआई के तीन अधिकारियों के साथ रिश्वत लेने के एक मामले में कल गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही सीबीआई ने चारों के घर की तलाशी लेना शुरू किया क्लर्क किशोर मीणा के छोला स्थित आवास की तलाशी में मिले नगद और चांदी सोने को देखकर CBI अफसर भी हैरान हैं। माना जा रहा है तीनों अधिकारी अपनी काली कमाई इस क्लर्क के घर में ही छुपा कर रखते थे। सीबीआई को तीनों अधिकारियों के घर पर छापे के दौरान कुछ नहीं मिला। क्लर्क के घर की तलाशी में नोट गिनने की मशीन भी मिली है सीबीआई के अधिकारियों को एक डायरी भी मिली है। अलग-अलग दी गई राशियों का पूरा रिकॉर्ड और अफसरों के नाम उसमे दर्ज है।
आरोपियों को 2 जून तक रिमांड पर लिया गया
एफसीआई के तीनों मैनेजर और क्लर्क को सीबीआई ने शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 2 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है इस दौरान चारों से पूछताछ की जाएगी इसके बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।