
उचित मूल्य की दुकान पर व्याप्त अव्यवस्था, भीड़ अनियंत्रित
लोगो को नहीं कोरोना के बचाव की परवाह
दुकानो में भीड़ पर नियंत्रण के लिए नहीं है अमला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 30,2020, जिला मुख्यालय की सड़कों पर पुलिस की तैनाती, जहां लोगों को घर के बाहर निकलने से रोक रही है और बाज़ार की दुकानों और अस्पताल तक में लोगों को एक मीटर की दूरी बना कर खड़े होने के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है। वहीं जिला मुख्यालय की उचित मूल्य की शासकीय दुकानों पर लोग अनियंत्रित और बेपरवाह जमा हो रहे है।
पुरानी डिंडोरी स्थित दो राशन की दुकानें मंडला नाके पर
संचालित होती है जिन पर इन दिनों राशन का वितरण किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदो को खाद्य पदार्थो की कमी न हो और इन दोनों ही दुकानों पर भीड़ जमा हो रही है, कोरोना से बचाव के निर्देशो की लोग खुल कर अवहेलना कर रहे है जो कि बेहद गंभीर है दर्जनों लोग बिना मास्क के निर्देशों की अवहेलना करते हुए इन दुकानों पर जमा हो रहे है।
इस अव्यवस्था के चलते दुकानदार भी परेशान किन्तु भीड़ को नियंत्रित करने उनके पास अमला नहीं है न ही पुलिस की मौजूदगी है और जनता भीड़ लगा रही है।
मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे लोग
उचिल मूल्य की दुकान पर लगी भीड़ में बहुत कम लोग मास्क लगाए दिखते है अधिकतर लोग ऐसे ही नज़र आते है महिलाओं को तो मानो मास्क से परहेज़ है।
नियमित मासिक वितरण किया जा रहा है
राशन की दुकानों पर इसलिए भी भीड़ अधिक जुट रही है क्योंकि शासन द्वारा तीन माह का राशन एकमुश्त निशुल्क दिए जाने की जानकारी लोगो को है और अधिकतर लोग उसके लिए रोज दुकानदार से जानकारी ले ने चक्कर काट रहे है।
हमारे प्रतिनिधि ने इस संबंध में उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वालो से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वे उपभोक्ताओं को प्रतिमाह प्रदान किया जाने वाले नियमित खाद्यायन का वितरित कर रहे है अभी शासन से किसी भी तरह की निशुल्क सामग्री के वितरण के आदेश और सामग्री दुकानों को प्राप्त नहीं हुई है फिलहाल नियमित मासिक सामग्री वितरित की जा रही है।
पुलिस की व्यवस्था जरूरी है
कोरोना की व्याप्त संभावनाओं और सरकार द्वारा जारी निर्देशों के पालन के तहत इन दुकानों पर पुलिस बल की तैनाती जरूरी है जो लोगो को दूरी बनाए रखने और भीड़ जमा न होने दे साथ ही साथ बिना लोगो को मास्क का उपयोग करने के लिए सख्ती बरती जावे।