
विजय कुमार चौधरी बने स्टेट बार कौसिंल के अध्यक्ष
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 नवम्बर 2020, जिला बार एसोसिएशन, भोपाल के अध्यक्ष रहे विजय कुमार चौधरी अब प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा निर्वाचित स्टेट बार कौसिंल के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए है। कौसिंल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
गौरतलब है कि बार कौंसिल के मतदान की प्रक्रिया काफी पहले पूर्ण हो चुकी थी किन्तु कोरोना संक्रमण के चलते मतो की गिनती और निर्वाचन की प्रक्रिया में बहुत देरी हुई और आज प्रक्रिया पूर्ण हो सकी है। बार कौंसिल का अध्यक्ष निर्विरोध विजय कुमार चौधरी को चुना गया।