
पनिका जाति विकास समिति ने प्रदेश आगमन पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया
जनपथ टुडे डिंडोरी 15 नवंबर 2021 पनिका जाति विकास समिति मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सूरदास पारस में भोपाल में आयोजित गौरव दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पनिका समाज की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश के संपूर्ण अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रेरणा स्रोत महामानव बिरसा मुंडा जी के जन्म दिन को गौरव दिवस के रूप में महा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री का आगमन हुआ यह सम्मेलन अनुसूचित जनजाति समुदाय का है परंतु डिंडोरी मंडला बालाघाट और जबलपुर के पनिका जाति समुदाय को अनुसूचित जनजाति का मानते हुए समिति के सदस्यों ने सम्मेलन में भागीदारी निभाई। जबकि इन जिलों में पिछड़े वर्ग की श्रेणी में रखा गया है समुदाय की अगुवाई कर रहे प्रमुख व्यक्तियों ने पनिका जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री का प्रदेश आगमन पर अभिनन्दन किया है।