
नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सीएल पांडे और सह गोदाम प्रभारी मुस्तकीन खान सस्पेंड
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अक्टूबर 2022, नागरिक आपूर्ति निगम डिंडोरी में पदस्थ सह गोदाम प्रभारी मुस्तकीन खान और गुणवत्ता निरीक्षक सीएल पांडे को लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्य शासन से दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए है। नान के जिला प्रबन्धक मुकुल त्रिपाठी ने दोनों कर्मचारियों के निलंबन की पुष्टि की है।