
05 साल से फरार आरोपियों को न्यायालय ने जारी किया जेल वारंट
रात में घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी की जमानत खारिज
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 13 अगस्त 2020, मीडिया सेल प्रभारी एवं अभियोजन अधिकारी श्री मनोज वर्मा ने बताया कि, थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 224/2020 के नवलसिंह पिता देवरसिंह बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी खाल्हे सहजपुर थाना शहपुरा को थाना शहपुरा अंतर्गत रात में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी करने पर कायम अपराध पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय शहपुरा द्वारा आरोपी की जमानत निरस्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के आदेश पारित किये गये।
05 साल से फरार आरोपियों को न्यायालय ने जारी किया जेल वारंट
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 13 अगस्त 2020, मीडिया सेल प्रभारी एवं अभियोजन अधिकारी श्री मनोज वर्मा ने बताया कि, थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 398/2015 के आरोपी दशरथ उर्फ बब्लू पिता मोतीलाल गोंड उम्र 41वर्ष साकिन घुघवा थाना शहपुरा एवं अपराध क्रमांक 15/2016 के आरोपी सोहन पिता विशाली गोंड उम्र 34 वर्ष साकिन बांसा थाना शहपुरा द्वारा छेड़छाड़, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने अपराध कारित कर 05 वर्षों से फरार चल रहे थे। शहपुरा पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय शहपुरा द्वारा आरोपियों को जेल वारंट पर जेल भेज दिया गया।