
25 वीं बार रक्तदान कर निभाया मानवता का फ़र्ज़
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अक्टूबर 2021, जरूरत के समय लोगों की मदद करने का जज़्बा ही सच्ची मानवता का प्रतीक है और नगर के युवा इस बाबद संवेदनशील हैं। ताजा उदाहरण सोमवार को पेश आया,जब A + रक्त की कमी से जूझ रही गर्भवती की मदद को फिर युवा सामने आये और खून के इंतज़ाम हेतु सक्रिय हो गये।
जानकारी लगते ही अंकित नामदेव पिता महेश नामदेव वार्ड क्रमांक 6 डिंडोरी फौरन ही जिला पहुंचे और 25 वी बार रक्तदान कर नेक नागरिक होने का परिचय दिया। इसके पूर्व भी अंकित ने आवश्यकता पड़ने पर अन्य मरीजो के लिए भी रक्तदान किया है।
गौरतलब है कि युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान ग्रुपों को तैयार किया है। जिसके सहारे जरूरतमंद मरीजो की मदद की जाती है। जो डिंडोरी के युवाओं की सकारात्मक सोच को प्रकट करती है।