
वैक्सीनेशन की प्रगति में सभी लोगों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही है: कलेक्टर
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 29 जून 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, धर्म गुरूओं, समाजसेवियों, अधिकारी-कर्मचारियों और जिले के सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप पूरा हो रहा है। वैक्सीनेशन के लिए 42 सेंटर बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन सेंटर में आने वाले व्यक्तियों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है।
कलेक्टर रत्नाकर झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजु अरूण विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजुलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी एम.एल. बघेल, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जिला कलेक्टर ने कोविड-19 से मृतक व्यक्तियों के परिजनों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। मृतक व्यक्तियों के संबंध में प्रधानमंत्री बीमा योजना के संबंध में जानकारी ली गई। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं से लाभांवित करने को कहा। कलेक्टर ने इस अवसर पर सर्पदंश के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सर्पदंश से मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत लाभांवित करने को कहा।
कलेक्टर ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहननें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को सेनेट्राईज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घडी में स्वयं की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों पर दण्ड अभिरोपित करने के निर्देश दिए। सोसल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करने को कहा गया।
कलेक्टर श्री झा ने मछली मार्केट को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मछली मार्केट में आवागमन दुरूस्त किया जाए, पार्किंग व्यवस्था तथा प्रकाश का प्रबंध किया जाए।
कलेक्टर श्री झा ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देश दिए कि लंबित एवं अपूर्ण निर्माण कार्याें को शीघ्रता से पूरा करें। इस अवसर पर सडक निर्माण कार्याें की भी समीक्षा की गई। उन्होंने आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों के पास किसी प्रकार के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर झा ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को दिए गए लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने कृषि विभाग में बीज वितरण, बुआई, मिट्टी परीक्षण, उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने इसी प्रकार से पशु चिकित्सा विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग सहित समस्त विभागों के कार्याें की समीक्षा की।