
डिंडोरी/ आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी
दावा/आपत्ति 24 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जनवरी 2021, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी ने आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के चयन/नियुक्ति की अंतिम सूची जारी कर दी है। जारी सूची के मुताबिक आंगनबाडी केन्द्र :-
खम्हरिया माल में कु. कुंवरिया पंद्राम,
भलखोहा रैयत में कु. मंजूवती पंद्राम,
बरबसपुर में कु. पारवती पंद्राम
मनकी में श्रीमति कविता परस्ते
भलखोहा माल में श्रीमति सुलेखा तेकाम,
जोगीगवारा में श्रीमति राजकुमारी पेन्द्रों,
बुटिया टोला में श्रीमति पूनम नागेश्वर
भीमकुण्डी में श्रीमति कमलवती तेकाम का चयन सहायिका के लिए किया गया है।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि अनंतिम सूची प्रकाशन के विरूद्ध सात दिवस 24 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में दावे/आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात दावा/आपत्ति मान्य नहीं किया जायेगा।