
पेयजल कंटेनरों की सप्लाई बन्द होने से लोग परेशान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 मई 2021, जिले में कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद जिला मुख्यालय का बाजार बंद होने से वैसे तो कई तरह की समस्याएं और परेशानी लोगों के सामने आ रहे हैं किंतु पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा पेयजल कंटेनरों की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई। नगर में बढ़ते कोरोना पीड़ितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए पीने के पानी के इन कंटेनरों से भी संक्रमण की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने इनकी आपूर्ति रोक दी है। प्रशासन का मानना था की विभिन्न जार उन सेंटर्स में भी दिए जा रहे है। जहां संक्रमित मरीज भर्ती है साथ ही उन घरों में भी इनकी आपूर्ति हो रही है जहां लोग होम आईशोलेशन में है और इनसे दूसरे घरो तक संक्रमण फैल सकता है।
वहीं दूसरी तरफ नगर में बहुत से लोग इसी पानी का उपयोग करते आ रहे है और अब उन्हें पीने के पानी की समस्या हो रही है। इसी प्रकार शासकीय कार्यालयों सहित अस्पताल में कार्यरत लोगों को बढ़ती गर्मी के चलते पीने के साफ पानी की परेशानी झेलना पड़ रही है।
कोई उपाय निकाला जाना चाहिए
पानी के कंटेनरों की आपूर्ति बन्द होने से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे है। गर्मियों के चलते यह समस्या और अधिक परेशानी का कारण बन चुकी है। ऐसे में प्रशासन को इसका कोई हल निकालना चाहिए। पीने का पानी लोगों की प्राथमिक आवश्यकता है, सब्जी, दूध से भी अधिक आवश्यक होने के चलते कोई हल निकाला जाना जरूरी है। कोबिड सेंटर और संक्रमित परिवारों के लिए भी साफ पेयजल की व्यवस्था होना आवश्यक है। संक्रमित परिवारों को पानी उनके पुराने कंटेनर में ही पलट कर देने के निर्देश दिए जाए या फिर कोई और वैकल्पिक तरीका निकाले जाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है।