
जिले में चार और कोरोना पाजेटिव मिले
तीन शाहपुरा और एक डिंडोरी का
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 मई 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना टेस्ट हेतु जिले से भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में चार लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
अब तक जिले में आज सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिले में चिंता व्याप्त है। बताया जाता है कि एक केस डिंडोरी विकासखंड का और तीन शाहपुरा के है।
जिला चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा में मुंबई से आए हुए प्रवासी लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, डिंडोरी में पॉजिटिव पाए गए मरीज की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह कहा का है।
जिले की ताज़ा स्थिति इस प्रकार है – करंजिया 1, समनापुर -2, शाहपुरा -4, बजाग -1, डिंडोरी -1, जिसमें जिले में सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाया गया करंजिया का मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुका है और अब की स्थिति में जिले में 8 कोरोना के एक्टिव केस है।