
खम्हेरा हेंडपंप खराब ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2021, बजाग विकासखंड अन्तर्गत ग्राम खम्हेरा पंडाटोला में विगत 15 दिनों से हेंडपंप खराब है। बताया जा रहा है कि हैंड पम्प की चैन टूट गई है। गांव की महिलाए काफी परेशानी से घाट चढ़ कर लगभग एक किलो मीटर दूर झिरिया से पानी ला रही हैं। वहीं भदरा टोला में भी हेंडपंप कुछ दिन पहले सुधारा गया था लेकिन उससे भी गंदा पानी निकल रहा है जो पीने योग्य नहीं है।
ग्राम खम्हेरा के दोनों हेंड पंप खराब होने की जानकारी पूर्व उप सरपंच बोधन सिंह ने दी है। गांववासियों ने पी एच ई की मनमानी और लोगों की शिकायत नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि बजाग में पदस्थ पी एच ई विभाग के अमले पर कठोर कार्यवाही की जावे। क्षेत्र में विभाग की लापरवाही से ग्रामीण अंचल के गांवों में हैंडपंप सुधार के कार्य में हीला हवाली की जाती है।
लाखों रुपए ठेकेदार को दिया जाता है मरम्मत कार्य हेतु
गौरतलब है कि पीएचई विभाग द्वारा सभी विकासखंड में हैंडपंप मरम्मत का ठेका दिया गया है। जिसके लिए लाखों रुपए प्रतिवर्ष ठेकेदार को दिए जाते हैं किंतु फिर भी लोग परेशान है।
उक्त शिकायत की जानकारी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री कौशल को देने पर उन्होंने कल ही सुधार कार्य करवाने की बात कही है।