
चटिया में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, विधायक ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया
निर्णायक मैच में चटिया टीम ने मारी बाजी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे,अमरपुर, 13 फरवरी 2021, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत खजरी के पोषक ग्राम चटिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी से चल रहा था, 12 फरवरी को फाइनल मैच खेला गया गया। जिसमें चटिया टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी मैनपुरी टीम को 4 विकेट से पराजित कर शील्ड अपने नाम कर ली।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर में शील्ड एवं नगद राशि आयोजक समिति द्वारा तय की गई थी का वितरण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी के कर कमलों द्वारा किया गया। वहीं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को विधायक निधि से 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा के साथ ही आयोजन समिति को 2 हजार रुपए नकद दिये एवं अपने 2 वर्षों में किए गए कार्यों को भी आमजन के समक्ष रखा। जनता की मांग पर एक पानी टैंकर गर्मी के पूर्व अपने स्थानीय विकास निधि से देने का आश्वासन भी दिया। जहां प्रमुख रूप से महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर, गुमान सिंह मरावी विधायक प्रतिनिधि, शिव राजपूत, सत्यनारायण साहू, गिरीश सैयाम, थान सिंह बावरे, मानशाय करचाम, प्रेम लाल यादव, राम सिंह मरावी, प्रभु लाल यादव, भजन कुशराम, दुर्गा सिंह, कोमल सिंह, ऐतु सिंह मरकाम, कमल सिंह आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष सरोज उईके द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।