
जिले में तेज हवा, बरसात के साथ ओलावृष्टि के प्रकोप से फसलें हुई प्रभावित
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ओले गिरने की तस्वीरे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मार्च 23, जिले में शनिवार को सुबह हुई हल्की बरसात के बाद दोपहर को मौसम खुल जाने और धूप के निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली थी वहीं रविवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलाव आया जिससे तेज हवाओं के साथ बरसात और ओले गिरे। प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार जिले के सभी क्षेत्रों में बरसात, तेज हवाओं और ओलो से फसल को बहुत नुकसान हुआ है। कई क्षेत्रों में बड़े बड़े ओले भारी मात्रा में गिरे जिससे न सिर्फ फसलें बल्कि यातायात और जनजीवन तक प्रभावित हो गया। जिले भर से ओलावृष्टि की तस्वीरे सोशल मीडिया पर डाली गई है जिससे मौसम की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। खेत, सड़क और मैदान बर्फ की चादर से ढके नजर आ रहे है। कुछ क्षेत्रों में गिरे ओले तो कश्मीर में होने वाली बर्फवारी के जैसे नज़र आ रही है। जहां रविवार होने के चलते आमजन मौसम की बेरुखी से प्रभावित महसूस कर रहे वहीं किसानों की मेहनत पर तो पानी ही फिर गया है। गेहूं, मसूर, मटरी आदि फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। सभी फसल प्रभावित हुई है और खेतों में ओलो के गलने से अभी और क्षति संभावित है। बताया जाता है कि कुछ इलाकों में मैसूर और मटरी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
बजाग ब्लॉक अंतर्गत गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्र में शाम लगभग साढ़े चार बजे 10 से 15 मिनट तक बड़े आकार के ओले गिरे जिनको आंवले के आकार का बताया जा रहा है।
जिला मुख्यालय, विकासखंड डिंडोरी, समनापुर, करंजिया, अमरपुर आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ओलावृष्टि और बारिश से खेत खलिहान में कटकर रखी हुई फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं खेतों में खड़ी फसले भी कुछ क्षेत्रों में बिछ गई है। ओलावृष्टि और बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है।
किसानों की मानें तो पिछले एक सप्ताह से मौसम में हो रहे बदलाव से न तो फसलों की कटाई कर पा रहे हैं और जो फसल काटी जा चुकी है उनकी गहाई भी नही हो पा रही है। बटरी, चना, मसूर और गेहूं की फसल को नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ओले गिरने की तस्वीरे