
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख तय
जनपद टुडे, भोपाल, 20 जून 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 12वीं बोर्ड परीक्षा 16 जून को समाप्त हो चुकी हैं। अब 22 जून से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। वही दसवी की कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। रिजल्ट तैयार होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है दसवीं का रिजल्ट22 से 25 जून के बीच घोषित किया जाएगा। वहीं 12 वी का रिजल्ट जुलाई के मध्य थ घोषित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की वजह से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के संचालन पर भी असर पड़ा है।
बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि दसवीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस साल 19.50 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे