
“तम्बाकू नियंत्रण” पर कार्यशाला संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 सितंबर 2021, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार डिण्डोरी में तम्बातम्बाकू नियंत्रणकू नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सम्भागीय समन्वयक नेतराज सिंह परिहार के द्वारा अधिकारियों को तम्बाखू से होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी दी। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय , सार्वजनिक स्थान को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु जानकरीं दी। वर्कशॉप में स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा ,परिवहन सड़क बिजली विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर पंचायत, खाद्य विभाग एवं जनपद पंचायत आदि विभाग प्रमुख व अधिकारयो का तंबाकू नियंत्रण एवं कोटपा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतू कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 50 से 60 अधिकारियों ने भाग लिया कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने तम्बाखू नियंत्रण हेतु सतत रूप से कार्य करने एवं सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालो पर कोटपा कानून के अंतर्गत कार्यवाही करने की सलाह दी। जिला में तंबाखू उत्पाद के प्रचार प्रसार के बोर्ड होडिंग को हटाने को कहा। तम्बाकू सेवन एवं धूम्रपान के कारण कैंसर से 12 से 13 लाख मौत भारत में हो रही है। जिला कलेक्टर द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगाने की भी बात कही गई । मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सम्भागीय समन्वयक नेतराज सिंह परिहार द्वारा अधिकारियों को तम्बाखू से होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया गया।