साप्ताहिक बाजार पर लगा प्रतिबंध फिर भी लग रहे बाजार

Listen to this article

[highlight color=”yellow”][/highlight]बजाग बाजार में दोपहर उमड़ती दिखाई दी भीड़

जनपथ टुडे, डिंडोरी – बजाग, 4 जून 2020, जिले के बजाग विकासखंड मुख्यालय का साप्ताहिक बाजार गुरुवार को लगता है, आज भी बजाग में बाजार में भीड़ उमड़ती दिखाई दी।

जबकि लॉक डॉउन के बाद अनलॉक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगाया है, किन्तु स्थानीय स्तर पर इस रोक को लेकर न व्यापारी गंभीर है न ही शासकीय अमला जबकि अभी भी जिले के सभी ब्लाकों में प्रवासी मजदूरों के आने और कोरोना संक्रमित होने की संभावनाएं है।

ग्रामीण बिल्कुल भगवान भरोसे है मास्क तक का उपयोग नहीं किया जा रहा है जबकि अब तक की स्थितियां और संक्रमित पाए गए मरीजों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सिलपिडी, गौराकन्हारी, जाड़ासुरंग, चिरई पानी, छिवली, पंडरीपानी जैसे दूर दराज गांवों में भी दूसरे प्रदेशों से वापस आए हुए श्रमिकों की बड़ी संख्या है जो किसी भी तरह की लापरवाही बरते जाने पर संक्रमण का फैलाव कर सकती है। जिसे लेकर केवल आदेश जारी करना ही काफी नहीं है बल्कि स्थानीय प्रशासन को इन निर्देशों को लेकर पूरी तरह सतर्क भी रहना होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000