
घानाघाट में तेजरफ्तार कार हुई अनियंत्रित, टक्कर से दो घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 मार्च 2021, कोतवाली थाना अंतर्गत घानाघाट में एक कार चालक ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मारी जिसमें दो युवक घायल हो गए है। घायलों को डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
.
मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों युवक कंचनपुर से डिंडौरी की ओर आ रहे थे और कार चालक भी डिंडौरी की ओर आ रहा था ग्राम घानाघाट में पीछे से कार ने जोरदार टक्कर बाइक को मारी जिससे दोनों युवक घायल हालत में जिला चिकित्सालय लाए गए है।
कार नम्बर MP20 CF 1322 और घायलों के नाम राजेश कुमार धुर्वे, मनोज कुमार पिता गया प्रसाद कंचनपुर निवासी बताया जा रहा है।