
अभियोजन अधिकारी मनोज वर्मा बेस्ट जोनल एडीपीओ अवार्ड से सम्मानित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 मार्च 2020, मीडिया सेल प्रभारी डिण्डौरी द्वारा बताया कि, प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा को वर्ष 2019 में अच्छे कार्य एवं दक्षता के प्रोत्साहन हेतु श्री पुरूषोत्तम शर्मा, संचालक एवं पुलिस महानिदेशक लोक अभियोजन संचालनालय गृह पुलिस विभाग द्वारा बेस्ट जोनल एडीपीओ अवार्ड से सम्मानित किया । संचालनालय द्वारा प्रतिवर्ष अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर, प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अवॉर्ड प्रदान किए जाते है।