
मॉ नर्मदा सेवा यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत
समर्थ भैया जी सरकार का आगमन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 दिसंबर 2820, नर्मदा मिशन के द्वारा मॉ नर्मदा सेवा यात्रा निकाली जा रही जिसका आज शाम नगर में आगमन हुआ समर्थ भैया जी सरकार के सानिध्य में नर्मदा मिशन मॉ नर्मदा सेवा निकाली जा रही है।
समर्थ भैया जी सरकार के द्वारा विगत 16 माह से सत्याग्रह किया जा रहा है एवं अन्न का त्याग कर वे सिर्फ नर्मदा जल पर ही है। भैया जी सरकार के नर्मदा सत्याग्रह का संकल्प मॉ नर्मदा का संरक्षण कराना है। नगर आगमन पर नर्मदा सेवा यात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमे नगर के नर्मदा भक्त बड़ी संख्या में से शामिल हुये।