
चांडा रेस्ट हाउस में अनुभूति कार्यक्रम हुआ सपन्न
अनुभूति कैंप में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, ( धर्मेन्द्र मानिकपुरी) 4 मार्च 2022, बजाग हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम अन्तर्गत वन अधिकारियों की उपस्थिति में चांडा वन क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया और वनों से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।
वन अमले ने बालक बालिकाओं को जंगल और जंगली जानवरों के महत्व की जानकारी प्रदान की, घरेलू ईंधन निस्तार हेतु हरे भरे बृक्षों को काटने की जगह जंगल मे बेकार पड़ी सूखी लकड़ी के उपयोग की नसीहत देकर जागरूक किया। वन अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को वन और वन्यप्राणियों के साथ सकारात्मक रवैया अपनाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य, सयुंक्त वन प्रबंधन, वन विभाग के कार्य, प्राकृतिक वातावरण में जीव और पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पहचान, उनके वैज्ञानिक नाम तथा औषधीय गुण की जानकारियाँ भी इस दौरान प्रदान की गईं।
इसके साथ चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित गीत के माध्यम से छात्राओं के ज्ञान को परखा गया। बालक बालिकाओं ने सघन वन क्षेत्र में जिले के प्रमुख आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले चांडा रेस्ट हाऊस में इस आयोजन का आनन्द उठाया।
कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चे उपस्थित थे वहीं बसंत शर्मा रेंजर, अजय पोल डिप्टी रेंजर, अखिलेश दुबे, नरेश मरावी, अरूड, संतोष, अमर सिंह, राम लाल दिनेश ,देवला, प्रताप मरकाम सरोज मरकाम सहित वन विभाग की पूरी टीम उपस्थित रहीं छात्रों ने अलग अलग किस्म के 30 पौधों का रोपण भी किया गया।