
डिंडोरी की सडको पर पसरा है सन्नाटा, अमरपुर में भी खामोशी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 मार्च 2020 जनता कर्फ्यू के चलते डिंडोरी की सड़कों पर दोपहर में भी सन्नाटा नज़र आया लोग घरो में ही है, अमरपुर विकास खंड मुख्यालय की सड़कें भी खामोश दिखाई दी।
अमरपुर की सड़कें भी शांत
समनापुर में निकले पानी के लिए लोग
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत समनापुर की नल जल योजना बंद होने से लोग घरों से बाहर पानी लेने हैंड पम्प के आसपास दिखाई देते दिखे। सूत्र बताते है इस अव्यवस्था पर सरपंच का जवाब है कि नदी बह रही है नहाओ जाके।
गावो में भी नहीं निकले लोग घर से