
BJYM जिला अध्यक्ष अविनाश छाबड़ा पर जानलेवा हमला
शराब के नशे में आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
कोतवाली थाने में FIR दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मार्च 2022, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश छाबड़ा और उनके भाई पर बुधवार की रात शराबियों ने मामूली बात पर जानलेवा हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात BJYM जिलाध्यक्ष अविनाश अपने भाई अमन छावड़ा के साथ वकील से मिलकर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के सामने अंकुर भल्ला नामक व्यक्ति बेसहारा कुत्तों को बेरहमी से मार रहा था। इस बाबत मना करने पर आरोपी अंकुर ने अविनाश के साथ गाली गलौज कर मारपीट को अंजाम देना शुरू कर दिया। जिसका बीच बचाव करने की कोशिश में अंकुर ने अमन छाबड़ा पर भी हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अजीत ने आरोपी अंकुर के साथ एक राय होकर BJYM अध्यक्ष को मां बहिन की गालियों से संबोधित कर कहा कि वह जबलपुर में रहता है और जबलपुर आने पर अविनाश और अमन को जान से मारने की धमकी दे डाली। पूरे मामले पर पुलिस ने अंकुर भल्ला और अजित के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध किया है।
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरी मुलाहजा में अंकुर के नशे की हालत में होने की पुष्टि भी की गई है। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अविनाश छाबड़ा को सीने और पैर में चोटें पहुंची है।बताया गया है कि आरोपी अंकुर जिन स्वानो के साथ क्रूरता बरत रहा था,उन्होंने भी अंकुर पर हमला किया है।