
सिंधी समाज ने गुरुनानक जयंती पर फल वितरण व रक्तदान किया
युवाओं ने आयोजन में उत्साहपूर्ण भाग लिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 नवम्बर 2021, गुरु नानक जयंती, प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर में सिंधी समाज ने प्रातः कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही जिला चिकित्सालय में इलाजरत मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वस्थ होने की कामना की वहीं समाज के युवाओं ने बीस यूनिट रक्तदान किया।
लकी रवानी, पिंकू केशवानी, रोहित राजपाल, अमित रेवानी, आयुस केसवानी, डिम्पल व निखिल हरजानी, आकाश केसवानी, निखिल गंगवानी, मेघना, प्रिया सबनानी, शाक्षी। छेतिजा, मुष्कान केसवानी, अजय बेंजानी, जय कुमार आहूजा, हरी छेतिजा, अशोक, दर्शन राजपाल,आदि ने जरूरतमंदो के लिए रक्त का दान किया।
आयोजन के दौरान प्रहलाद छेतिजा, रमेश राजपाल, सुरेश केसवानी ने विशेष रूप से आगे बढ़ते युवा वर्ग का मार्गदर्शन किया और आयोजन में शामिल रहे। साथ ही समाज के सभी गणमान्यजन रक्तदान, फलदान और प्रभातफेरी के दौरान शामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने देश और समाज के सुख और शांति की ईश्वर से कामना करते हुए गुरुनानक जी की प्रेरणा को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।