
नगर सौंदर्यीकरण सहित विद्युत लाइन विस्तार के कार्य का प्रभारी मंत्री ने किया भूमिपूजन
जिले में मेडिकल कॉलेज के स्थापना के लिए शीघ्र उठाये जाएंगे ठोस कदम – डॉ मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 दिसंबर 2021, नगर सौंदर्यीकरणकरण विद्युत लाइन विस्तार कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शिरकत की।दरअसल नगर परिषद के द्वारा नगर के मुख्य मार्ग में दोनों ओर विद्युतीकरण विस्तार का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन 14 दिसंबर को प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव ने किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने प्रभारी मंत्री के सामने नगर परिषद के नवीन भवन सहित अन्य निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु जिला प्रशासन से आवंटन प्रदान कराए जाने की बात कही।
प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद के नवीन भवन सहित डिंडोरी जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को भी आवश्यक बताया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान पंचायत चुनावों को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे समय में निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों की बात करना उचित नहीं है। किंतु नगर के विकास के लिए यह जरूरी है।लगभग 80 लाख रुपयों की लागत से होने वाले नवीन निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे नगर में सौंदर्यीकरण सहित अन्य संसाधनों की पूर्ति भी हो सकेगी ।