
भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा पंचायत में जिले के 10 विद्यार्थी होंगे शामिल
जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जुलाई 2022, शहीद चंद्रशेखर की जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित होने वाले प्रदेशस्तरीय युवा महापंचायत में जिले के 10 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनका चयन सोमवार को अग्रणी COLLAGE शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान चयन समिति ने किया है। इस कार्यक्रम में जिले के 10 महाविद्यालयों के 200 STUDENTS ने भाग लिया था।जिनके बीच पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी,उद्यमिता व स्वरोजगार के बढ़ते अवसर,मेरा मध्यप्रदेश मेरा गौरव,खेलों में मध्यप्रदेश के लिए अपार संभावनाएं, समाज निर्माण में अग्रसर युवा और लोकतंत्र में युवाओं की निर्णयक भागीदारी जैसे 6 विषयों पर चर्चा कराई गई थी और चर्चा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दस विद्यार्थियों का सिलेक्शन भोपाल में 23 जुलाई से आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है।
स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान प्राचार्य सुभाष बर्मन,JR झारिया, PS चंदेल, ईश्वरचंद्र पारणा, पार्वती कुशराम, अनुपम सिंह बघेल,विपिन दुबे,RP कुशवाहा नेहरू युवा केन्द्र,आरती सोंधिया जिला खेल विभाग मौजूद रहे।