
तीन माह की बच्ची की गला दबाकर पिता ने कर दी हत्या
दंपति का झगड़ा बना कारण
मेहंदवानी के खम्हरिया वनग्राम का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 नवंबर 2021, जिले के मेहंदवानी थाना अंतर्गत वनग्राम खम्हरिया में तीन माह की मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या करने और शव को खेत के किनारे फेंक देने का सनसनीखेज मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। बच्ची को मौत के घाट उतारने के आरोप पिता पर लगे हैं। अभागी माँ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध धारा 302 और 323 के तहत मामला कायम कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।वारदात का कारण पति-पत्नी का आपसी विवाद बतलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माहे बाई उद्दे पति सुरेंद्र ने थाना मेहंदवानी में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके 2 बच्चे हैं। एक तीन वर्ष का रंजीत और तीन महीने की सविता है। वह अपने पति और बडे बाबा के साथ वनग्राम खम्हरिया में निवास करती है। जबकि उसके ससुर और देवर पैतृक गांव खजरवारा में रहते हैं। माहे बाई की शिकायत के मुताबिक शुक्रवार की रात और वह और उसका पति सुरेन्द्र पिता छोटेलाल उद्दे अपने घर के अंदर अलग-अलग सो रहे थे। जबकि उनके बडे बाबा घर के बाहर परछी में सो रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 10:00 बजे सुरेन्द्र अपने बिस्तर से उठा और अलग बिस्तर पर माहेबाई के साथ सो रही तीन माह की बच्ची सविता को उठा लिया और बच्ची को अपने साथ सुलाने ले जाने की बात कही। लेकिन रात में बच्ची के रोने ही बात कहकर माहेबाई ने सविता को ले जाने से टोका। जिससे क्रोधित होकर सुरेन्द्र ने पत्नी से बच्ची को छुड़ा लिया और पत्नी को दो झापड़ रसीद कर दिए। जिसके बाद पत्नी चिल्लाने लगी और बाहर से सो रहे बड़े बाबा को इस बाबत जानकारी दी। इस दौरान सुरेश ने माहेबाई के कब्जे से दूधमुही सविता को छुड़ा लिया और उसे गले से पकड़कर खेत की तरफ भाग गया।इसके कुछ देर बाद सुरेन्द्र वापस आया, लेकिन उसके साथ बच्ची नहीं होने के कारण परिजनों ने सविता के विषय में सुरेन्द्र से जानकारी चाही, तो वह चुपचाप रहा। किसी अनजान खतरे को भांप माहेबाई ने पड़ोसी पहल सिंह और धरम सिंह को बुलाया। जिनके द्वारा पूछने पर सुरेन्द्र सभी को घर के नजदीकी ही स्थित धर्म सिंह के खेत के पास ले गया, जहा मासूम सविता की लावारिश हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली। जिसे उठाने पर देखा कि सविता की सांसे थम चुकी है। जिसके बाद सभी लोग बच्ची को लेकर रात्रि लगभग 11 बजे घर आए। जहां परिजनों के पूछने पर सुरेन्द्र ने पत्नी के साथ आपसी लड़ाई झगड़े के कारण दुधमुंही सविता का गला दबाकर हत्या करने की दर्दनाक जानकारी दी। अभागी माँ ने शनिवार को हत्यारे पिता की करतूत की शिकायत थाना में दर्ज करवाई है।