
मुख्य मार्ग में आटोमोबाइल दुकान में चोरी
चोरों ने नगदी पर हाथ साफ किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 नवम्बर 2020, जिला मुख्यालय के डिंडोरी, कंपनी तिराहा चौक के पास अनु ऑटोमोबाइल्स में कल रात दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। दुकान के संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान से नगदी लगभग 15000 रुपया चोर ले गए है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह लगभग 3:00 बजे चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि मुख्य मार्ग पर स्थित उक्त दुकान पर चोरी से जिला मुख्यालय में चोरों के हौसले कितने बढ़े हुए है ये जाहिर होता है। दुकान संचालक द्वारा घटना कि जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।