
नेहरू युवा केंद्र ने चलाया नर्मदा के तटों पर स्वच्छता एवं संवर्धन अभियान
पूरे जिले में नर्मदा तटों की साफ-सफाई करने का लिया संकल्प
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 फरवरी 2022, नेहरू युवा केंद्र जिला डिंडोरी युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवम समस्त जिला पत्रकार बंधुओं तथा नमामि नर्मदे वेलफेयर संस्थान के द्वारा जलसंरक्षण के अंर्तगत मां नर्मदा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु महात्मा गांधी स्वच्छता एवम श्रम आभियान कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 05.02.2022 दिन शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता नर्मदा की पूजा और आराधना के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी एवं खेल युवा कल्याण से जुड़े नव युवक युवतियां छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी आर पी कुशवाहा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा स्वच्छता एवं संवर्धन के लिए सप्ताह में 1 दिन स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाने का संकल्प लिया गया है। नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर पूरे जिले में नर्मदा तटों की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे।