
वार्ड नम्बर 9 में सीवर लाइन डालने के साथ ही सड़क का होगा सीमेंटीकरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जनवरी 2020, वार्ड नंबर 9 में एक बार पुन वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रारंभ किया गया।,गौरतलब है कि विभिन्न वार्डों में सीवरेज के लिए जो लाइन खोदकर डाली गई है आज तक उसका सीमेंटीकरण नहीं हो पा रहा है और सालों से लोग आने जाने में परेशानियों का सामना कर रहे है। इस पर पार्षद रितेश जैन ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में लाइन डालने के साथ-साथ खोदी गई सड़क को दुरुस्त करते हुए सीसी भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो वार्ड वासियों ने पार्षद के द्वारा कराए जा रहे इस कार्य पर खुशी जताई है।