
लुटगाँव, लुकामपुर, भरवई में लोगों ने किया भाजपा जिला अध्यक्ष का स्वागत
युवाओं ने श्रीफल व स्मृति चिन्ह किया भेंट
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 26 दिसंबर 2022, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ग्राम लूटगांव पहुंचे जहां ग्रामीणों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया एवं सरपंच, आरती बनवासी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया एवं मन की बात कार्यक्रम लूटगांव में संपन्न किया। इस दौरान युवा मनोहर राहुल एवं सुदर्शन सहित अन्य युवाओं ने जिला अध्यक्ष की मां नर्मदा की स्मृति चिन्ह भेंट कर भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया का आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामवासी रामकुमार, बसंत, छगन सिंह, राम सिंह, अयोध्या, सुदर्शन, राम प्रभा, सहित वरिष्ठजन मौजूद रहे। वही जिला अध्यक्ष ग्राम लूकामपुर में सुशासन दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया का भव्य स्वागत किया समस्त ग्रामीण जनों ने फूल माला से स्वागत कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भारत ठाकुर, त्रिभुवन ठाकुर, राजकुमार, पप्पू यादव, राकेश बर्मन, विजय ठाकुर, लल्ला ठाकुर, अमित, सुनील बर्मन, गोपाल ठाकुर, राजू आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष भरवाई पढ़रिया गौरव दिवस मनाने पहुंचे जहां पर लगभग एक किलोमीटर लंबी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक सैला नृत्य का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आपके द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है, उसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा जो भी विषय मेरे संज्ञान में लाया जाएगा तत्काल निराकरण करने का हर संभव प्रयास करूंगा।
इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी गिरीश द्विवेदी, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, जिला महामंत्री जय सिंह मरावी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नरबदिया मरकाम, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर, सरपंच जयसिंह पट्टा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, जिला मंत्री सपना जैन, स्कंद चौकसे, प्रवीण बर्मन, देवरा सरपंच प्रेम सिंह धुर्वे, दशरथ ठाकुर, गुरुदास सोनवानी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।