
शिवराज की सेवा के कारण डिप्टी कमिश्नर सहित दो कर्मचारी सस्पेंड
जनपथ टुडे, इंदौर, 11 अक्टूबर 2020, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सेवा में आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकारी नर्सरी से गमले पहुंचाने वाले नगर निगम इंदौर के डिप्टी कमिश्नर प्रताप सिंह सोलंकी और उनके साथी दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, एक और अस्थाई कर्मचारी को भी बर्खास्त किया गया है।
इंदौर के बाईपास स्थित एक फार्म हाउस में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नेहरू पार्क की सरकारी नर्सरी से नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सोलंकी द्वारा मंच की साज सज्जा हेतु हमले भेजे गए थे, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी। इसी के चलते नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने डिप्टी कमिश्नर प्रताप सिंह सोलंकी, नेहरू पार्क के दरोगा सुभाष पिता मुन्नलाल को गमला कांड में निलबित कर दिया है वहीं जोन 19 के दरोगा सौरभ शर्मा की सेवा समाप्त कर दी गई है।