
जर्जर हो गया समनापुर से बजाग मार्ग, विभाग नहीं करवा रहा मरम्मत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 दिसंबर 2020, समनापुर से होकर मोहती, घाटा, बौना, बजाग पहुंच मार्ग जो प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के अंतर्गत निर्मित है। जिसमें छोटे वाहनों को आने जाने के लिए मार्ग है पर इस प्रधानमंत्री सड़क में भारी वाहन चलने के कारण प्रधानमंत्री सड़क दुर्दशा का शिकार हो चुकी है और ग्रामीणों का आना जाना कठिन हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य सन् 2010 में करवाया गया था उसके बाद से आज तक इस प्रधानमंत्री सड़क में किसी भी प्रकार की कोई मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है जबकि सड़क की हालत बनने के साथ ही बिगड़ने लगी थी गुणवत्ता का पहले ही ध्यान नहीं रखा गया था। और अब इस मार्ग पर हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है आवगमन में भारी कठिनाइयों का लोगों को सामना करना पड़ता है, शासन के लाखों करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद ही आमजन को सड़क की सुविधा नहीं मिल पा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग की है ताकि मुख्यरूप से बजाग, गौराकनहारी, आदि बैगा बाहुल्य क्षेत्रों का आवागमन सुगम हो
सके।