
रोकोटोको अभियान के तहत काटे गए चालान
लोगो को जागरूक कर दी जा रही समझाईश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 2021, शहपुरा, कोरोना संक्रमण की फिर से बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर डिण्डौरी रत्नाकर झा और शहपुरा एसडीएम काजला के निर्देशानुसार तहसीलदार शहपुरा अमृतलाल धूर्वे ने अपने राजस्व अमले सहित पुलिस की मदद से रोको टोको अभियान प्रारंभ किया।
इस दौरान बुधवार को अनुविभाग के ग्राम रैपुरा में कोविड नियम के पालन और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने लोगो को समझाईस दी गई और कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए, मास्क का वितरण भी किया गया। इस दौरान आरआई बलीराम साहू , तीरथ प्रसाद संत व पुलिस बल भी मौजूद रहा।