
पटवारी की गलत जानकारी से परेशान है किसान
गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन नहीं हो पा रहा
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 04.03.2020
जीवन सिंह निवासी छांटा ने पटवारी जागेश्वर परस्ते पर उनकी कृषि भूमि की गलत गिरदावली दर्शाए जाने से उनका गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन नहीं होने की जानकारी देते हुए बताया कि परेशान कृषक द्वारा गिरदावली में सुधार का आवेदन पटवारी जागेश्वर पटेल से किया किंतु पटवारी द्वारा कृषक की भूमि का वास्तविक निरीक्षण कर उसकी वास्तविक गिरदावली दर्ज करने के बजाय उल्टा किसान को जहां लगे वहां जाकर शिकायत कर दो मै कोई सुधार नहीं कर सकता कहां जा रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवन सिंह जब गेहूं विक्रय हेतु अपना पंजीयन गए तो पंजीयन अधिकारी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि आप की भूमि के खसरा क्रमांक 219 रखवा 1.75 पर तो गिरदावली मटर की फसल दर्शा रही है इस कारण अब गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन नहीं किया जा सकता है पटवारी से किसान ने संपर्क किया तो पटवारी ने कहा कि तुम्हारी भूमि की गिरदावाली में मटर दर्ज है जो मेरी जानकारी के अनुसार सही है किसान ने पटवारी से उसकी भूमि का निरीक्षण कर गिरदावली में सुधार करने का अनुरोध किया पर पटवारी उनकी बात सुनने तैयार नहीं है जिससे मजबूर होकर किसान ने प्रकरण की शिकायत कल जिला कलेक्टर को की।
जहा एक ओर सरकार किसानों के हित की बात कर रही है वहीं पटवारियों द्वारा की जा रही मनमानी से किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी हो रही हो तब ऐसे कर्मियों पर प्रशासन को मामले की जांच करा कर शक्त सजा जरूर दी जाना चाहिए।