
जिला मुख्यालय में आयोजित हुई पीएससी प्रारंभिक परीक्षा
पहली पाली में 1981 तो दूसरी पाली में 1968 छात्रों ने दी परीक्षा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जून 2022, (प्रकाश मिश्रा)- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा – 2021की प्रारंभिक परीक्षा 19 जून रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिले भर से 2689 छात्रों ने फॉर्म भरे थे जिसमें पहले पेपर में 1981 तथा दूसरे पेपर में 1968 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। दर्ज संख्या के अनुसार अनुपस्थित छात्रों की संख्या प्रथम पेपर में 708 तथा दूसरे पेपर में 721 लगभग रही ।
जिला मुख्यालय में बनाए गए थे 8 परीक्षा केंद्र
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला मुख्यालय में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें शासकीय एकलव्य हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज डिंडोरी, शासकीय आईटीआई डिंडोरी, कस्तूरबा कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी, मदर टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी , शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी तथा शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी, सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 2689 छात्रों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
सभी केंद्रों में थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इस दृष्टि से जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश अनुसार सभी केंद्रों में पुलिस बल मौजूद रहा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
कलेक्टर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
19 जून रविवार को आयोजित हुई पी एस सी की परीक्षा के लिए बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने किया अन्य प्रशासनिक अधिकारी डिंडोरी एस डी एम एवम पीएससी परीक्षा उड़न दस्ता प्रभारी बलवीर रमण, डीपीसी एवम सहायक जिला परीक्षा प्रभारी रावेंद्र मिश्रा ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।