
जिला मुख्यालय में बनी नाली टूटी, टैंकर पलटा
जनपद टुडे, डिंडोरी, 29 दिसम्बर 2020, जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क के साथ बनी पक्की नाली में कल नगर पंचायत का टैंकर पलट गया जो कि अब तक निकाला नहीं जा सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आयोजन में आया नगर परिषद के पानी का टैंकर नगर परिषद की ही नाली पर खड़ा होते ही नाली के टूट जाने से पलट गया और नाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई वहीं टैंकर फसे होने से आसपास के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि कई लाख रुपए की लागत से बनाई गई उक्त नाली वर्षों से अनुपयोगी ही पड़ी है जिसमें न तो पानी की निकासी है और न ही इस नाली में कहीं से पानी आता है, किन्तु इस नाली के चलते टैंकर और बड़े वाहनों के आने जाने में जरूर परेशानी पैदा होती है और इस तरह की कुछ घटनाएं शहर में पहले भी जी चुकी है।