
शासकीय गोदामों में चल रही घपलेबाजी के खिलाफ जदयू ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 फरवरी 2021, जेडीयू के जिला अध्यक्ष दिनेश अवधिया ने आज जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम महेश मंडलोई को ज्ञापन सौंपते हुए जिले के शासकीय गोदामों की जांच कराए जाने और कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि विपणन संघ के गोदाम से विगत दिवस खाद्यान्न गायब होने का मामला सार्वजनिक हुआ था, जिसके बाद से यह आशंका बलवती हो गई है की अन्य वेयर हाउस से भी सरकारी खाद्यान्न गायब हुआ होगा और पिछले दिनों शहपुरा के वेयरहाउस से भी खाद्यान्न गायब होने का मामला सामने आया था। उक्त घटना में वेयरहाउस कॉर्पोरेशन की मिलीभगत भी इसमें प्रतीत हो रही है। मामला संगीन है और कॉर्पोरेशन की चुप्पी से अधिकारियों की सांठ गांठ की संभावना है।
एक टीम गठित कर डिंडोरी जिले में स्थित समस्त वेयरहाउस के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए। अगर स्टॉक कम पाया जाता है तो वेयरहाउस प्रबंधन पर सख्त कार्यवाही की जावें।
गोदामों में चल रही घपले और घोटालों के चलते पिछले दिनों एक छोटे कर्मचारी के द्वारा फांसी लगा ली गई है, जिसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराई जावें। पूरे मामले में छोटे स्तर के कर्मचारी दोषी नहीं है बल्कि इसमें बड़े अधिकारी के शामिल होने की संभावना है। पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ गबन कालाबाजारी के तहत मुकदमा दर्ज किया जावें और वसूली भी कार्यवाही की जावें।
अतः उक्त पूरे मामले में विशेष जांच टीम गठित करते हुए डिंडोरी जिले में स्थित वेयरहाउस की सूक्ष्मता से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कानूनी कार्यवाही किए जावे।