
खबर का असर : केरीटोला के पीड़ित परिवार के आवेदन की थाना प्रभारी करेगे जांच
.
धर्मेंद्र मानिकपुरी :
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मार्च 2021, तहसील मुख्यालय बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाडोंगरी केरीटोला के गरीब परिवार की भूमि पर कब्जा किए जाने की खबर का असर हुआ। गरीबी से परेशान परिवार की समस्याओं को लेकर “जनपथ टुडे” प्रतिनिधि द्वारा प्रभारी तहसीलदार से अवगत कराया गया। परेशान परिवार की स्थिति से अवगत होकर तहसीलदार ने केरीटोला निवासी उक्त व्यक्ति के आवेदन को जांच हेतु थाना प्रभारी बजाग को निर्देशित करते हुए तहसीलदार द्वारा पंचायत सचिव को गरीब परिवार को राशन दिलाने की व्यवस्था करवाने को कहा गया। परिवारजनों को आगे कार्यवाही कर प्रशासन द्वारा उचित न्याय और व्यवस्था दिलवाए जाने का आश्वासन दिया।
वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे परिवार को अब एक आशा की किरण दिखाई दी है। संकटों का सामना करते परिवार ने जनपथ टुडे को धन्यवाद देते हुए अब स्थिति सुधरने की उम्मीद जाहिर की।