रोजगार सहायक बलराम सिंह राजपूत को पद से प्रथक करने के आदेश जारी, देवलपुर में आज किया गया था चक्काजाम

Listen to this article

 

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जनवरी 2021, समनापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवलपुर के ग्रामीणों ने आज सुबह से ही रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर चकाजाम किये हुए थे। अधिकारियों के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क से उठने तैयार नहीं थे अतः आनन फानन में समनापुर जनपद सीईओ द्वारा ग्राम रोजगार सहायक बलराम सिंह राजपूत को पद से प्रथक करने के आदेश जारी किए गए इसके बाद हड़ताल और चक्काजाम समाप्त ही सका। समय रहते जनपद द्वारा कार्यवाही न करने का परिणाम था कि जनता अत्यधिक रोष में थी और किसी भी कीमत पर आश्वासन से नहीं मान रही थी।

 

जारी आदेश के मुताबिक,जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलपुर में पदस्थ श्री बलराम सिंह राजपूत ग्राम रोजगार सहायक ( वर्तमान कार्यरत ग्राम पंचायत कोकोमटा ) के द्वारा ग्राम पंचायत देवलपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अंतर्गत लापरवाहीपूर्वक कार्य करते हुए अनियमितता की जा रही थी। दिनांक 08.10.2020 को ग्राम पंचायत के आकस्मिक निरीक्षण में कंटूरटेंच में जारी मस्टररोल में 69 मजदूर जो कार्य कर रहे थे कार्यरत मजदूरों का मस्टररोल जारी न करते हुए , ग्राम पंचायत से पलायन मजदूरों के नाम से मस्टररोल जारी पाया गया । इस संबंध में कार्यालयीन पत्र क्रमांक / जाप / स्था . / 2020 / 728 समनापुर दिनांक 08.10.2020 के द्वारा इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया , श्री राजपूत द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद न होकर भ्रामक दिया गया है । श्री राजपूत के द्वारा ग्राम पंचायत में नियमित शासकीय कार्य का निर्वहन नहीं करते जिससे ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहा है । निरीक्षण दिनांक 08.10.2020 को भी कार्यालय ग्राम पंचायत देवलपुर बंद पाया गया । इसी तरह मनरेगा योजनांतर्गत ग्रेवल रोड डुगरीटोला , वृक्षारोपण शमशान घाट किसान टोला , कपिलधारा कूप शिवप्रसाद / बाबूलाल एवं मेडबंधान रामकुमार रामविशाल , वृक्षारोपण हीरा / कन्धैया , खेततालाब पंचम / भोपाल , में मजदूरी में व्यय होना शेष होने के बाद भी मनरेगा पोर्टल पर पूर्णता दर्ज कर दिये जाने के कारण मजदूरों को मजदूरों के भुगतान से वंचित है उक्त कृत्य से स्पष्ट है कि ग्राम रोजगार सहायक के पद का दुरूपयोग करते हुए अनियमितता तथा स्वेच्छारिता की गई है। शबलराम सिंह राजपूत का पद में बने रहना शासन हित में नहीं है । अत : श्री बलराम सिंह राजपूत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवलपुर की संक्दिा समाप्त करते हुए पद से पृथक किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000