
जिला मुख्यालय में दुकानों का संयुक्त टीम द्वारा भ्रमण किया गया
कुछ दुकानदारों के कटे चालान, सख्त हिदायत दी गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जुलाई 2020, जिला मुख्यालय में आज संयुक्त टीम के द्वारा नगर के व्यापारियों को समझाइश देते हुए कई दुकानों पर चालान की कार्यवाही भी की गई। बिना माउस लगाए घूम रहे लोगों पर राजस्व अमले ने चालानी कार्रवाई करते हुए नगर के दुकानों का भ्रमण भी किया और लोगों को हिदायत दी गई कि प्रत्येक दुकान पर 5 व्यक्ति से अधिक दुकान के अंदर प्रवेश न कराएं वही नियम को ना मानने वाले दुकानदारों पर प्रशासनिक तरीके से कार्यवाही की जाएगी। कुछ दुकानदारों पर मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस इंग का पालन न किए जाने पर भीड़ अधिक होने पर कार्यवाही की गई।
आज कार्यवाही में एचडी महेश मंडलोई नगर परिषद सीएमओ शशांक आर्मो, थाना प्रभारी सीके सिरामे यातायात प्रभारी राहुल तिवारी एवं समस्त राजस्व अमला मौजूद था।