
नर्मदा मार्ग से हटेगा मीट मार्केट
विकल्प के तौर पर अन्य स्थल का किया गया मुआवना
कोतवाली में प्रशासन, पुलिस और मीट दुकानदारों की बैठक आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2023, जिला मुख्यालय में नर्मदा मार्ग पर संचालित मांस और अंडा की दुकानों को हटाने के लिये सिटी कोतवाली में शुक्रवार की शाम प्रशासन, पुलिस, नगर परिषद और मीट विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान SDM रजनी वर्मा और SDOP आकांक्षा उपाध्याय ने साफ कर दिया कि आगामी दिनों में नर्मदा मार्ग पर मीट व्यवसाय को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जावेगा। लेकिन दुकान संचालन हेतु अन्य स्थल भी उपलब्ध कराया जावेगा।
इस दौरान मीट दुकानदारों ने बतलाया कि नगर परिषद द्वारा निर्मित कराया गया मार्केट बहुत दूर है और वहां पर दुकान संचालन व्यावहारिक रूप से संभव नही है। तर्क वितर्क के बाद यह तय हुआ कि नगर में कृषि उपज मंडी, पुरानी डिंडोरी में भी उचित स्थान मीट दुकानों हेतु तलाश किये जावें। इसके पूर्व अधिकारियों ने बायपास मार्ग पर औराई तिराहा में निर्मित मीट मार्किट और कृषि उपज मंडी प्रांगण का निरीक्षण भी किया।बैठक में अधिकारियों ने बतलाया कि मीट दुकान सहित सब्जी और फल दुकानों को भी व्यवस्थित रूप से संचालित करने की कार्ययोजना है। जिसको लेकर कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि बस स्टैंड परिसर और अवंति बाई चौराहा से नर्मदा मार्ग पर मुर्गा,अंडा और मछली दुकान लगती हैं। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनायें अहित होती हैं और मीट की अनुपयोगी सामग्री भी नर्मदा में समाहित होती है। इस बाबद लगातार विरोध दर्ज होने के बाद मीट दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई भी होती है।लेकिन कुछ दिन बाद फिर से यहाँ अस्थाई मीट दुकान चालू हो जाती हैं। इस विषय पर भी अधिकारियों ने बैठक में नाराजगी जाहिर करते हुये नगर परिषद को सतत निगरानी के निर्देश दिये हैं।