
राशन आपके ग्राम योजना का वाहन बना माल वाहक
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 16 मई 2022, मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मुख्य मंत्री राशन आपके ग्राम योजना में संलग्न वाहन जिनमें नियमानुसार पंजीयन क्रमांक भी फिलहाल अंकित नहीं हैं। वाहन शासन की योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्रदाय कर, गांव गांव उचित मूल्य दुकान का राशन उपभोक्ताओं को समय पर उपलब्ध कराने की योजना संचालित हैं।
परंतु संचालक शासन की योजना को पलीता लगाते हुए वाहन का दुरुपयोग करते देखे जा रहे है और इन वाहनों का उपयोग माल वाहक के रूप में उपयोग किया जा सका हैं। जिस वजह से उपभोक्ताओं को योजना का लाभ समय पर मिल पाने में परेशानी होने की संभावना जरूर है।
इन दिनों देखा जा रहा हैं कि वाहन संचालक शादी विवाह के माहौल में अपनी जैबें गरम करने पर लगे हुए हैं और इनमें विवाह की सामग्री, टेंट आदि ढोए जा रहे है।