
क्वॉरेंटाइन सेंटर अमरपुर से भागे दोनों युवक पुलिस द्वारा पकड़े गए
जनपद टुडे, डिंडोरी – अमरपुर, अप्रैल, 24, 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर कवारेंटाइन सेंटर से सुबह भागे ,चंद्रभान उम्र 28 वर्ष ग्राम,मोहनझिरऔर भरत/ध्यान सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम कढ़ाई शहडोल को चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने तत्परता दिखाते हुए पतासाजी कर अमरपुर के मोहनझिर से पकड़ लिया और उन्हें अमरपुर चौकी लाया गया है, इनके खिलाफ आगे की आवश्यक कार्यवाही चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है।
प्राप्त तस्वीर में दोनों को उठक बैठक लगवाते थाना प्रभारी संजय सोनवानी