
बिझोरी सड़क दुघर्टना में महिला की मौत, लोगों ने लगाया जाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अगस्त 2020, आज सुबह लगभग 10 बजे बिझोरी निवासी सुखरनिया पत्नी सुखराम, उम्र 60 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
वाहन क्रमांक DL 2F HG 0018, आज सुबह जब मृतिका अपने किसी काम से सड़क से गुजर रही थी तभी अमरकंटक की ओर से तेज गति से आ रहे वाहन द्वारा टक्कर मार दी घटना में महिला की स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना स्थल से वाहन चालक गाड़ी ले कर भाग गया, घटना की सूचना डिंडोरी पुलिस को देने के बाद लोगों द्वारा सड़क जाम कर दी गई तब पुलिस द्वारा लोगो को आश्वासन दिए जाने और वाहन के पकड़ लिए जाने की जानकारी के बाद सड़क पर लगा जाम खोला गया।