
गौमाता के बिना जैविक कृषि की कल्पना व्यर्थ है , गऊ की रक्षा करनी पड़ेगी – उपेन्द्र बाबा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अखिल भारतीय मां नर्मदा भक्त मंडल के राष्ट्रीय संयोजक परम पूज्य संत उपेंद्र बाबा एवं विमल दास जी महाराज नारेश्वर बड़ौदा गुजरात के सानिध्य में उनके साथ इस यात्रा में 5 जिले के 10 कार्यकर्ता चल रहे है।
मां नर्मदा शुद्धिकरण, पर्यावरण संरक्षण, गौ संवर्धन जन जागरण परिक्रमा यात्रा दिनांक 15 दिसंबर 2020 ओम्कारेश्वर प्रारम्भ होकर 10 जनवरी 2021 ओम्कारेश्वर में पूर्ण होगी।
उपेंद्र बाबा राष्ट्रीय संयोजक मां नर्मदा भक्त मंडल ने बताया गौमाता के बिना जैविक कृषि की कल्पना करना व्यर्थ है , गोऊ की रक्षा करनी पड़ेगी तभी हम देश मे जैविक कृषि को बड़ा सकते है ।नदियां संस्कृति का प्रभाव एवं जीवन है नदियां संस्कृति संस्कार ममत्व का प्रवाह है जल जीवन एवं नदियों के प्राण हैं प्राणों की रक्षा करना हमारा दायित्व है आइए मां नर्मदा को पुनः प्रवाहमान करने हेतु इस अभियान में जुड़ कर इसके किनारे वृक्ष लगाएं। 26 दिवसीय यह यात्रा विभन्न गावो में पर्यावरण जनजागरण पत्रक एवं स्टिंगर वितरित 2 – 3 पर्यावरण सगोष्ठियां करते है और पर्यावरण स्वरक्षण का संकल्प भी कराते है।इस यात्रा में अभी तक शुक्रवार को डिंडोरी श्री हरि त्र्यंबकेश्वर मन्दिर पहुंची जहां पर राजेश जी पांडे , लालारामजी ,रविजी बर्मन , राजेश जी ठाकुर , मिहर जी ,बबलुजी बर्मन , भोला जी रायकवाड एवं अंकित द्वारा यात्रिओ का भव्य स्वागत किया गया।