
“टोटल कंप्लीट लॉक डॉउन” में चल रही खेल प्रतियोगिता
जिम्मेदारो को नहीं भनक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अगस्त 2020, जिले में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
शासन और प्रशासन संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। पूरे प्रदेश में सार्वजानिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर पूरी तौर पर रोक है, जिसके चलते धर्मिक और राजनैतिक आयोजन भी बंद है। त्यौहारों पर भी भीड़ भाड़ को रोकने के निर्देश है, जिले में रविवार को कंप्लीट लॉक डॉउन का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जाने के बाद भी जगह जगह उसकी अवहेलना होती दिखाई दे रही है। जिस पर स्थानीय अधिकारी और पुलिस भी न रोक लगा रही है न कोई कार्यवाही की जा रही है।
जिसका असर दूसरे लोगों पर भी पड़ रहा है और लोग इन आयोजनों को देखते हुए अब मनमानी पर उतारू है, जिला मुख्यालय और नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण अंचलों में लॉक डॉउन का मजाक बनाया जा रहा है, जिसके परिणाम आने वाले समय में गंभीर हो सकते है।
टोटल कंप्लीट लॉक डाऊन के दौरान आज गोपालपुर चौकी के जुगदेई झापा टोला में चल रही खेल प्रतियोगिता चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कोरोना के निर्देशों, मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी जैसी बातों का खुला तमाशा होता देखा गया और इस आयोजन को न कोई रोकने वाला दिखाई दिया न किसी तरह की कार्यवाही, शायद जिम्मेदार लोगों को भनक तक नहीं है और ऐसे आयोजन जारी है।