
डिंडोरी मंडला मार्ग पर सलैया मोड़ पर ऑटो पलटा
विनोद ठाकुर :-
एक महिला सहित पांच लोग घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 नवंबर 2020, मंडला मार्ग पर सलैया मोड़ पर आज आटो क्रमांक एमपी 52 आर 1062 जो कि डिंडोरी से सक्का की ओर जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ममता बाई पति गुलजार विश्वकर्मा ग्राम जल्दा मुड़िया, चरणदास पड़वार एवं रामसेवक पिता प्रेमलाल दोनों निवासी धन वासी घायल हो गए कमल बाई को पुलिस वाहन से डिंडोरी जिला चिकित्सालय भेजा गया तथा चरण दास एवं रामसेवक को स्थानीय लोगों की मदद से किसलपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया। वाहन चालक राजू सिंह एवं हेल्पर को मामूली खरोंच आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर इलाज हेतु भेजा गया घटना लगभग शाम 4:30 बजे की है।